बलौदा बाजार

क्तस्व. डॉ. शैलेंद्र की मूर्ति स्थापित, कोरोना की हुई थी मौत
06-Mar-2022 6:55 PM
क्तस्व. डॉ. शैलेंद्र की मूर्ति स्थापित, कोरोना की हुई थी मौत

बलौदाबाजार, 6 मार्च। स्वर्गीय डॉ शैलेन्द्र साहू जिला बलौदा बाजार में कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज थे। कोरोना महामारी के समय उन्होंने दिन-रात काम करके न जाने कितनों की जान बचाई, लेकिन इसी बीच वो खुद ही कोरोना के चपेट में आ गए और उनका स्वर्गवास हो गया।

बलौदाबाजार के कार्यालय में में उनकी मूर्ति स्थापित की गई है। जिले के डॉ खेमराज सोनवानी ने स्वर्गीय डॉ शैलेन्द्र साहू की मूर्ति बनवाई और अपने फेयरवेल के दिन उसका अनावरण भी किया। सम्पूर्ण चिकित्सक समुदाय डॉ सोनवानी के इस कार्य के लिए उनका कृतज्ञ रहेगा और उनके इस कार्य ने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति एक सम्मान भी पैदा कर दिया है। आखिर एक डॉक्टर ही एक डॉक्टर के लिए इस तरह सम्मान पेश कर सकता है।

डॉ शैलेन्द्र इस मान-सम्मान के हकदार थे। बलौदाबाजार के जिला सचिव भी थे और मेडिकल के लिए काफी सक्रिय भी रहते थे। डॉ शैलेन्द्र बोलने में जितने मुखर थे,काम करने में उतने ही जुझारू और मेहनती थे।


अन्य पोस्ट