बलौदा बाजार

नवागांव में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
04-Mar-2022 3:21 PM
नवागांव में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी शिविर में प्रचार सामग्री का भी किया गया वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मार्च।
जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के दूरस्थ अंचल विकासखंड कसडोल अंतर्गत बार वनांचल क्षेत्र समीप ग्राम नवागांव के साप्ताहिक हाट बाजार में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
 इस दौरान शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री जनमन सहित अन्य ब्रोशर का भी वितरण किया गया। प्रचार सामग्री को ग्रामीणों ने बहुत उपयोगी बताया। सूचना शिविर में आए सरपंच राजेन्द्र कुमार एवं उपसरपंच रामसिंग ठाकुर ने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त हो रही है काफी सरहानीय है। सरकार द्वारा 25 सौ क्विंटल में धान खरीदी ही अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है।

आज सभी किसानों का राजीव गांधी न्याय योजना से जीवन में बदलाव आया है। गांव के अन्य निवासी भगत राम पटेल ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी। ऐसे ही पिला दाऊ ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी नहीं थी। इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। इसके साथ ही रघु पैकरा, अजय कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, भारत बरिहा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर 21 फरवरी से विभिन्न चयनित गौठान मेला एवं हाट बाजारो में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट