बलौदा बाजार

फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर छेरकापुर में आयोजित
03-Mar-2022 8:12 PM
फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर छेरकापुर में आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन कलेक्टर डोमन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड पलारी के अंर्तगत ग्राम पंचायत छेरकापुर में किया गया। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर ग्राम के सरपंच गणेश शंकर जयसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन,बात हे अभिमान के छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीणों ने अवलोकन किया और उन्होंने फोटो प्रदर्शनी की सराहना की।

 शिविर में मोहन साहू,घनश्याम साहू, लक्ष्मी नारायण बुधराम भोलाराम साहू दुष्यंत साहू,रवि मार्कण्डेय, आशा टण्डन एवं लीना साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। उक्त सप्ताहिक हाट बाजार में छेरकापुर के अतिरिक्त आसपास गांव कोनारी, कोसमन्दा, रामपुर, भरसेला, छडिय़ा के ग्रामीण भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट