बलौदा बाजार

युवा कांग्रेस सरसींवा के ब्लॉक अध्यक्ष बने आकाश
03-Mar-2022 4:04 PM
युवा कांग्रेस सरसींवा के ब्लॉक अध्यक्ष बने आकाश

सरसींवा, 3 मार्च। सरसींवा निवासी आकाश पांडे को युवा कांग्रेस सरसींवा के ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईया दी है। वहीं श्री पांडे ने अपनी नियुक्ति पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय एवं पार्टी के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के मजबूती हेतु हमेशा कार्य करते रहेंगे एवं जनताओं के हित के लिए हमेशा ही लड़ाई लडऩे को तैयार है। आपके भरोसा को कायम रखते हुए मैं संगठन व कांग्रेस पार्टी के नीति रीति एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूँगा। कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष   कोको पढ़ी के आदेशानुसार एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार भाटापारा मानस पाण्डेय एवं बलौदा बाजार जिला युवा कांग्रेस प्रभारी महासचिव विमल अजय निर्देशानुसार, संसदीय सचिव विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय के आशीर्वाद से मुझे युवा कांग्रेस सरसींवा के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर मै आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
 


अन्य पोस्ट