बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के मामले में थाना व चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर प्रभारियों द्वारा अमल करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके बावजूद चोर अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना सिमगा अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा अलग-अलग वारदात को अंजाम देकर बाइक व ट्रैक्टर का नागर तथा थ्रेसर पार कर दिया गया। पहली घटना ग्राम खंडुवा की है जहां पर कार्यक्रम में पहुंचे संतोष कुमार बघेल निवासी ग्राम मांढर बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अपनी मोटर साइकिल होंडा लियो क्रमांक सीजी 22 पी 1499 से ग्राम खंडुवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, प्रार्थी द्वारा अपनी बाइक दशहरा मैदान में पार्क किया गया था, दोपहर करीब 1 बजे वापस लौटने पर बाइक कीमत करीब 40000 नदारद मिली आसपास पता सादगी के बाद प्रार्थी द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करने पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
रिंगनी से ट्रैक्टर का नागर व थ्रेसर लिफ्ट पार
इस संबंध में प्रार्थी चंद्रिका सिंह ठाकुर (49) निवासी ग्राम रिंगनी ने थाना सिमगा में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके द्वारा घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित अपने व्यारा में ट्रैक्टर और 2 नग नागर व एक नग थ्रेसर लिफ्ट रखा हुआ था। 25 फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा व्यारा में रखें ट्रैक्टर नगर 2 नग कीमत कुल 14000 तथा थ्रेसर लिफ्ट कीमत 16000 अज्ञात चोर ने पार कर दिया। शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।