बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 मार्च। कसडोल अंतर्गत चौकी पुलिस लवन ने 20 किलो गांजा परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के घर की तलाशी में 80 किलो गांजा तथा नगदी रकम 5 लाख रुपए जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि शिवकुमार साहू एवं शुभम साहू दोनों निवासी लवन द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री हेतु लवन से बगबुड़ा की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी लवन भीम कुमार सोम द्वारा पुलिस बल के साथ बगबुड़ा रोड लवन में लवन की ओर से एक मोटरसाइकिल को रोका गया।
मोटर सायकल को लवन का शिव साहू (29)चला रहा था, बीच में एक सफेद रंग के बोरी एवं एक पान मसाला वाले थैले में समान को लेकर शुभम साहू (21)पीछे बैठा था। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपियों से गांजा कुल 20 किलोग्राम, एक बटन वाला स्प्रिंग चाकू, नगदी 50,000 एवं 2 मोबाइल जब्त किया गया।
दोनों आरोपियों को कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने ओडिशा से 20 फरवरी को गांजा मंगवा कर लवन स्थित अपने घर में रखना बताया। जिसमें से 20 किलोग्राम गांजा को 28 फरवरी को लेकर बिक्री हेतु लेकर जा रहे थे। आरोपियों के घर अंदर से तलाशी पर 4 प्लास्टिक बोरियों में 80 किलोग्राम गांजा तथा एक थैले में रखा नगदी रकम 4.5 लाख रुपए जब्त किया गया है।
दोनों आरोपियों से कुल 1 क्विंटल गांजा कीमती 6 लाख, एक बटन वाला स्प्रिंग चाकू, कुल नगदी 5 लाख एवं 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। चौकी लवन में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट 25 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड कर जेल भेजा गया है।