बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 2 मार्च। गिधौरी से रायगढ़ मार्ग पर हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस मार्ग पर ग्राम टुण्डरी में मंगलवार लगभग 11. 30 में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।
टुण्डरी निवासी सभी छह युवक कार सी जी क्रमांक 22 एम 4067 में घूमने के लिए छिर्रा की ओर गए थे और छिर्रा से वापस होते हुए टुण्डरी पहुंचे, जिसमें गिधौरी मुख्य मार्ग पर उनकी तेज रफ्तार कार पलटी और दीवार से जा टकराई। जिसमें आयुष पिता सुरेश बघेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें कार चालक दिनेश , सतीश आजाद , कृष्णा साहू, हितेश टंडन, राहुल वर्मा शामिल है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
जिसके बाद सभी घायलों को रेफर किया गया बिलाईगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।