बलौदा बाजार

खेल चाहे कोई भी, हमेशा खिलाड़ी भावना के साथ खेला जाना चाहिए-हितेंद्र
28-Feb-2022 4:16 PM
खेल चाहे कोई भी, हमेशा खिलाड़ी भावना के साथ खेला जाना चाहिए-हितेंद्र

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलाई इलेवन ने राहुल इलेवन को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 फरवरी। जिले के सिमगा के मिनी स्टेडियम में माहेश्वरी फ्रेंड्स क्लब द्वारा रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने किया।

इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। खेल से शारिरिक व मानसिक विकास होता है। खेल चाहे कोई भी उसे हमेशा खिलाड़ी भावना के साथ खेला जाना चाहिए। कार्यक्रम को रामबिलास साहू किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। इस दौरान सुनील माहेश्वरी की मांग पर जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने मैदान के सुधार के लिए 10 लाख रुपये नगरीय प्रशासन मंत्री से दिलवाने की घोषणा की। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ मैच हुआ प्रारंभ।

पहला मैच सिमगा से राहुल इलेवन व भिलाई इलेवन के मध्य खेला गया। टास जीतकर भिलाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सिमगा की टीम को 132 रनों का लक्ष्य दिया। जहां सिमगा की टीम 126 रन ही बना पाई और 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में भिलाई इलेवन के वैदांत वैष्णव 59 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। वहीं बेस्ट बालर वैभव साहू बने, जिन्होंने 2 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 111111 रुपये नकद व कप भागवत सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष व द्वितीय पुरस्कार 55555 रुपये नगद व कप नगर पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश दास व मैन ऑफ द सीरिज 11111 रुपये नकद व कप जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल द्वारा दिया जाएगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता में सिर्फ 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश दास, रिंकू भाटिया व एसडीएम टीआर महेश्वरी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व दर्शक उपस्थित हुए।

 

 


अन्य पोस्ट