बलौदा बाजार

शहीद चंद्रशेखर आजाद और श्यामाचरण को किया नमन
28-Feb-2022 3:27 PM
शहीद चंद्रशेखर आजाद और श्यामाचरण को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 फरवरी ।
  अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की जन्म जयंती पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर दोनों दोनों पुण्य आत्माओं के छाया चित्र में पुष्पांजलि अर्पित किया पश्चात जिला कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए जिले में बैंक में ऋण से संबंधित किसानों की समस्याओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, गंभीर सिंह ठाकुर, धीरज बाजपेई, प्रभारी मंत्री गोपी साहू के के वर्मा संजू सिंह अविनाश मिश्रा सुखदेव साहू दिगंबर सलमान शेख हेमंत उपस्थित थे।

राइस मिल एसोसिएशन शामिल
बलौदाबाजार स्थित होटल गौरव प्राईड में बलौदाबाजार राइस मिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर पंकज शर्मा ने राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राइस मिलरों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए उपस्थितजनों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट