बलौदा बाजार

मधुमक्खियों के काटने से 3 घायल
22-Feb-2022 3:47 PM
मधुमक्खियों के काटने से 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार,  22 फरवरी।
कल स्थानीय गौरव पथ में हाई स्कूल के समीप मधुमक्खियों के काटने से 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 की सहायता से जिला अस्पताल ले गया गया। दो घंटे बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
कल हाई स्कूल के समीप मधुमक्खियों के डंक मारने से नगरपालिका कर्मचारी रजनीश मिश्रा एवं कलेक्ट्रेट में कार्यरत रीडर दीनदयाल पैकरा सहित 9 साल का बालक घायल हो गए, जिन्हें 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय ले गया गया, जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उपचार के पश्चात सभी को खतरे से बाहर बताया। दो घंटे बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।

गौरतलब है कि गौरव पथ पर हाई स्कूल, नगर पालिका कार्यालय, कई निजी चिकित्सालय स्थित होने के अलावा इसी मार्ग का उपयोग जिला चिकित्सालय व कलेक्ट्रेट जाने के लिए किए जाने के कारण या मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है। इसी मार्ग पर डॉ. आशा मिश्रा के बंद पड़े मकान में मधुमक्खियों ने छाता बनाया हुआ है तथा उक्त मकान के आस पास अचानक मधुमक्खियों द्वारा हमला कर आये दिन आने जाने वालों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इस बारे में नागरिकों द्वारा वन विभाग से मधुमक्खियों के छात्रों को हटाने की मांग की गई है तथा इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल को आवेदन देकर वन विभाग से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई में सहयोग की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट