बलौदा बाजार

दशगात्र में शुक्लाभाठा आए मां-बेटे की मिली लाश
08-Feb-2022 3:42 PM
दशगात्र में शुक्लाभाठा आए मां-बेटे की मिली लाश

बलौदाबाजार, 8 फरवरी ।  बलौदा बाजार शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम झोंका में सोमवार को मां बेटे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतका गौरी ध्रुव और भुरु ध्रुव भरुवाडीह निवासी दोनों मां-बेटे अपने किसी रिश्तेदार के घर दशगात्र में शामिल होने शुक्लाभाटा आए हुए थे, मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मां बेटे की लाश देखकर आशंका है कि गले में धारदार हथियार से हमला किया गया है, वहीं बेटे की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। दोनों मां-बेटे भरुवाड़ीह के रहने वाले हैं। दोनों अपने किसी रिश्तेदार के घर दशगात्र में शामिल होने शुक्लाभाटा आए हुए थे, आशंका जताई जा रही है कि बेटे ने परिवारिक जमीन विवाद के चलते मां की हत्या की और बाद में खुद आत्महत्या कर ली है फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा।
 


अन्य पोस्ट