बलौदा बाजार

हितकारी फाउंडेशन ने बांटे फल
05-Feb-2022 4:48 PM
हितकारी फाउंडेशन ने बांटे फल

बिलाईगढ़, 5 फरवरी। मौनी अमावस्या के दिन हमारे सर्व मंगल हितकारिणी फाउंडेशन बलौदा बाजार एवं छत्तीसगढ़ जनहित कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदो एवं कुष्ट  बस्ती पंडरी तराई रायपुर में मास्क, स्वल्पाहार, फल, भोजन एवं जरूरत के सामानों का वितरण किया गया। ऐसे ही अनेक कार्यक्रम और फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी कार्य निरंतर किया जाता है एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ में समाजसेवी कार्य निरंतर क्रियान्वित किया जाता है। अगर समाज से और आर्थिक एवं श्रम सहयोग मिलने पर इस तरह समाज कार्य निरंतर जारी रहेगा। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह वर्मा, सचिव शरद तिवारी, फाउंडेशन के सदस्यगण मोहनलाल साहू, तोषण प्रसाद चौबे, जितेंद्र साहू, रूपेश यादव उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट