बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 फरवरी। बलौदाबाजार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। 26 मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बलौदाबाजार जिले में कुछ दिनों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजार क्षेत्रों आदि से मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही थी। उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते पुलिस अफसर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में निर्मित पुलिस टीम को चोर गिरोह का सुराग मिला। इस सुराग का पीछा करते हुए पुलिस टीम को दो संदिग्ध लोगों के संबंध में पता चला। चोरी वाले स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी विश्लेषण में भी यही दोनों आरोपी दिख रहे थे। आरोपी में पंकज सारथी (23) बाजार चौक पलारी, प्रदीप सारथी (29) ग्राम खरौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही ये आरोपी हमेशा नई-नई मोटर साइकिल में घूमते रहते थे। टीम द्वारा इन लोगों को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसमें इन दोनों ने बलौदाबाजार जिले के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं। इन आरोपियों द्वारा स्वयं को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर चोरी की मोटर साइकिल को ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल संबंधित क्षेत्र में दबिश देकर अब तक 26 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इन सभी मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। पूछताछ मे आरोपियों द्वारा आसपास के जिलों से भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।