बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 फरवरी। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने अलग अलग प्रकरणों में 18 लाख से अधिक की शराब व ढाई लाख से अधिक का महुआ लाहन जब्त किया है। अवैध शराब सहित टाटा सफारी एवं अन्या सामग्री भी जब्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि अलग अलग प्रकरणों में लगभग 8 लाख रुपये की अवैध शराब सहित टाटा सफारी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है। सरसीवां क्षेत्र के सलौनीकला डेरा एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र के छेरचुआ सबरिया डेरा में 4 अलग-अलग मामलो में कुल 842 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गयी है। जिसकी बाजार कीमत 8 लाख 42 हजार रुपए है। साथ ही 12 हजार 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए है।
उडऩदस्ता टीम द्वारा मंगलवार की तडक़े सुबह भाटापारा बस स्टैण्ड के समीप घेरा बंदी कर संदिग्ध एक टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 एच.ई. 1791 को रोककर तलाशी लिये जाने पर वाहन से 40 पेटी (1920 नग) मध्यप्रदेश निर्मित देशी मदिरा मसाला बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 2 लाख 11 हजार रूपए है। इसके साथ ही अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी की बाजार मूल्य 5 लाख जब्त किया गया। वाहन चालक राहुल सिखा, निवासी भिलाई सेक्टर 6 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) एवं धारा 36 के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।