बलौदा बाजार

काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
बलौदाबाजार, 3 फरवरी। बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बलौदाबाजार आने में कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को काली पट्टी लगाकर कलेक्टर के नाम पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संघ के जिला अध्यक्ष भूपेन सिंह वर्मा ने कहा कि बलोदा बाजार जिला सहित प्रदेश के 48 प्रशासनिक विभाग के अंतर्गत 650 से अधिक शासकीय विभागों निगम आयोग मंडलों निकायों में लाखों अनियमित कर्मचारी अधिकारी विगत 9 वर्षों से कार्यरत है तथा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं, अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण एवं पृथक किए कर्मचारियों के बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत हैं।
प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी अधिकारी ठगा महसूस कर रहे हैं राकेश संघ के उपाध्यक्ष राकेश कश्यप संध ने कहा कि फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारी के मंच से पुन: इस वर्ष किसानों के लिए आगामी वर्ष कर्मचारी के लिए बात कही 3 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा अनियमित कर्मचारी की कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने भी अनेक बार अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया, परंतु अपने समय नहीं दिया गया। अनियमित कर्मचारी अधिकारी के प्रति सरकार ने इस व्यवहार से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी अधिकारी ठगा महसूस कर रहे हैं तथा अत्यधिक आक्रोशित है। अनियमित कर्मचारी राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वाले संघ के सचिव दिनेश वर्मा महासचिव नरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू, अखिलेश सिंह, उमेश कनौज,े हितेन पटेल सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे।
-----