बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 2 फरवरी। भटगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2021 देय वार्षिक वेतन वृद्धि की स्वीकृति पंजीयक सहकारी संस्थाएं छग रायपुर द्वारा प्रदान नहीं किए जाने को लेकर मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में पंजीयक की दादागिरी नहीं चलेगी, हमारी मांगे पूरी करें, नारेबाजी करते रहे नजर आए। सुबह 10.30 से 11.30 बैक का लेन देन प्रारंभ नहीं हुआ था। जहां बैंक के पास उपस्थित किसानों तथा उपभोक्ताओं को परेशान होते दिखे। इस तरह से 1 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रतिदिन शाखाओं में प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक सहकारिता पंजीयक के विरोध नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेंगे। विरोध प्रदर्शन में शाखा प्रबंधक छालो कुमार विशाल, सहायक लेखापाल नंद किशोर साहू, प्रवेशक राधेश्याम साव, लिपिक संतोष कुमार ढीहरे, मुकेश कुमार पटेल, भृत्य रमेश कुमार साहू, ऑपरेटर- लिलोज कुमार वर्मा उपस्थित थे।
मांगे पूरी नहीं होने तक बैंक कर्मचारियों के आंदोलन
27 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक बैंक मुख्यालय एवं शाखा कार्यालय के कर्मचारी सदस्यों द्वारा काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन, 1 से 10 फरवरी तक बैंक मुख्यालय एवं शाखा कार्यालय में प्रतिदिन प्रात: 10.30 से 11.30 बजे तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन। 11 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर बैंक मुख्यालय एवं शाखा कार्यालय ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करना। 17 फरवरी से अनिश्चितकाल तक मांग पूर्ण होते तक बैंक मुख्यालय सहित समस्त शाखा एवं समिति में तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगे।