बलौदा बाजार

पीएम रिपोर्ट में दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु की आशंका-डॉक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 2 फरवरी। बिलाईगढ़ ब्लॉक के मल्दी में कोरोना टीकाकरण के बाद अधेड़ की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार 31 जनवरी को मल्दी निवासी श्यामसुंदर साहू (50) ने कोरोना वैक्सीन की द्वितीय डोज़ मल्दी के ही सामुदायिक भवन में दोपहर लगभग 1.50 बजे लगवाई। वैक्सीन लगवाने के पश्चात श्याम साहू घर आया और खाना खाया। दोपहर 2.20 बजे सीने में दर्द हुआ। उसकी हालत देख आनन-फानन में परिजन एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहाँ डॉक्टर ने शासकीय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिवार वाले तुरंत पवनी के शासकीय अस्पताल ले गए, जहाँ कोई भी डॉक्टर नहीं मिला और अस्पताल में उपस्थित नर्स ने श्याम साहू को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा, जहां बिलाईगढ़ जाते समय रास्ते पर ही गोविंदवन के पास उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में बिलाईगढ़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस .के .खुटे का कहना है कि मेरे पास मृतक के परिजन आये और बताया कि हमारे परिवार के श्याम सुंदर साहू को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज टीका लगवाने के बाद घर आकर खाना खाया और कुछ समय बाद उसके सीने में एकाएक दर्द हुआ। शासकीय अस्पताल ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई। मैंने स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में स्वयं जांच की तो मृत पाया। उसके बाद तत्काल शव को पीएम सेंटर भेज के पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु होने का संदेह पाया गया है।