बलौदा बाजार

कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं, जुर्माना
02-Feb-2022 3:54 PM
कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 फरवरी। 
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सदर रोड में नगर पालिका द्वारा कार्रवाई करते हुए बगैर मास्क के दुकान में कार्यरत कर्मचारियों व दुकान के बाहर ज्यादा सामान निकालकर यातायात प्रभावित करने वाले दुकानदारों पर दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए अलग-अलग लोगों से 4200 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल के उपस्थिति एवं दिए गए निर्देशों के अनुरूप की गई कार्रवाई के दौरान पूर्व में दिए गए चेतावनी के बाद भी अनेक लोगों के द्वारा कोरोना का टीका नहीं लगवाए जाने से बढऩे वाले संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए सदर रोड में निरीक्षण कर वैक्सीन लगवाने व जांच के दौरान प्रमाण-पत्र दिखाने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई की गयी।

नगर पालिका द्वारा बाजार क्षेत्र के सदर रोड एवं नेहरू चौक गांधी चैक क्षेत्र में दुकानों में निरीक्षण करते हुए जांच में निकली टीम के द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाए दुकानदार एवं दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाईल ओटीपी के आधार पर वैक्सीन लगाए जाने का प्रमाण-पत्र परीक्षण किया गया। नगर पालिका में निरंतर चल रहे टीकाकरण शिविर में जांच के दौरान जो वैक्सीन नहीं लगवाए हैं, उन सभी दुकानदार एवं दुकान में संलग्न कर्मचारी सहयोगी को वैक्सीन लगवाने भेजा गया।

इस दौरान कुछ दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने एवं दुकान के बाहर जरूरत से ज्यादा सामान बाहर निकालने के कारण यातायात बाधित होने के कारण अर्थदण्ड वसूला गया, जिसमें अनिश शर्मा बगैर मास्क 200 रुपये, विवेक सर्राफ बगैर मास्क 200 रुपये, सिकंदर भाटापारा एवं कर्मचारी बगैर मास्क एवं वैक्सीन 500 रुपये, वर्मा कर्मचारी बगैर मास्क 100 रुपये, दुकान के बाहर सामग्री निकालकर मुख्य मार्ग में अतिक्रमण करने पर गोपाल बर्तन दुकान 500 रुपये, शिवम कपड़ा दुकान 500 रुपये, शारदा जनरल स्टोर्स 500 रुपये, सुरेश साइकिल स्टोर्स 1000 रुपये, हनुमान कलेक्शन 500 रुपये एवं लक्ष्मी प्लास्टिक से 200 रुपये कुल 4200.00 अर्थदण्ड वसूला गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग से दो सिपाही सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण राजस्व प्रभारी राजेश यादव, सरानि शतेन्द्र सिन्हा, प्रसुन शर्मा, दीपिका बंजारे, किशोर यादव, कैलाश सोनी, रजनीश मिश्रा, सालिक राम वर्मा, विजय पाड़े, गुरूदत्त तिवारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
यातायात पुलिस बलौदाबाजार के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर 31 जनवरी को कार्रवाई की गई। तीन सवारी में 48 प्रकरण 14400 रुपए,बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 15 प्रकरण में 7500 रुपए, बिना नम्बर के वाहन चलाना 01 प्रकरण में 300 रुपए, बिना सीट बेल्ट के प्रकरण में 1000 रुपए, बिना लायसेंस बिना बीमा बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1 प्रकरण में 3000 रुपए जुर्माना किया गया। इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा 67 प्रकरण में 26200 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही समझाया गया कि नियमों का पालन नही करने वाले चालकों के विरुद्घ आगामी दिनों में भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट