बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 फरवरी। सिटी कोतवाली बलौदा बाजार के अंतर्गत प्रार्थी किशोर बाजपेयी पिता उमाशंकर बाजपेयी पोस्ट ऑफिस के पीछे वार्ड क्रमांक 6 बलोदा बाजार ने थाना में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि घर में रखें संदूक में सोने के जेवरात सोने के मंगलसूत्र एक नाक सोने के गले का हार एक नग चांदी के पायल एक नग सोने के एक नग अंगूठी कुल कीमत 2 लाख रुपए कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर 380 457 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
किराना दुकान का लॉकर तोड़ चोरी
बलौदाबाजार लवन रोड स्थित ऑनलाइन डिलीवरी का किराना सामान दुकान में रखे लाकर को तोडक़र अज्ञात चोरों के द्वारा उसमें रखे नगद 470000 पार कर दिए गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राघवेंद्र पिता गजेंद्र ग्राम प्रसादी ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जिओमार्ट एसबीपी शिव शक्ति भद्राकाली मंदिर लवण रोड में सुपरवाइजर है 29 जनवरी को रात 9.30 में स्टोर बंद कर सभी स्टाफ अपने घर चले गए थे, घर जाने से पहले पूरे दिन की वसूली की राशि 470000 को कार्यालय के लाकर में रखे थे। 30 जनवरी सुबह 5. 30 में स्टाफ राकेश पुनाराम दुर्ग विजय यादव कार्यालय पहुंचे तो पीछे का शटर आधा खुला हुआ था, अंदर जाने पर लाकर टूटा हुआ था तथा उसमें रखे नगद 470000 गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में रात्रि 11 बजे स्कार्फ बांधे हुए एक व्यक्ति को शटर तोडक़र स्टोर से अंदर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा धारा 380 457 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
सूने घर से जेवर समेत नगदी पार
थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम हथबंद बनने खेत में काम करने गए परिवार के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े धावा मारकर वहां रखे जेवरात व नगर पार कर दिया गया। इस संबंध में प्रार्थी उत्तम कुमार गायत्री पारा हथबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जनवरी को घर के पूरे सदस्य ग्राम लावर में स्थित खेत में रबि फसल में लगे धान की नींद आई करने गए थे, घर के कमरे में एवं कमरे के मेन गेट में ताला लगाकर सुबह लगभग 7. 45 बजे घर से निकले थे। खेत में काम कर शाम लगभग 6. 45 में अपनी छोटी पत्नी लक्ष्मी के साथ घर आया तो बड़ी पत्नी एवं छोटी पत्नी के कमरे में लगे ताला टूटा हुआ था, बड़ी पत्नी के कमरे में रखी अलमारी को चेक करने पर उसमें रखा कपड़ा व अन्य सामान जमीन में बिखरा मिला।
लाकर में रखे सोने के जेवरात मंगलसूत्र 7 नग लाकेट का माला एक नाग 2 नग चांदी का लचछा एक नाक पायल दो करधन 2 नग चांदी का लचछा एक नग करधन पायल दो नाक करधन एक नग कुल 100385 रुपए एवं नगद रकम 10 हजार कुल 110385 थे छोटी पत्नी के अलमारी को चेक करने पर कपड़ा अस्त-व्यस्त मिला लेकिन अलमारी में जेवरात नगद रकम नहीं होने के चलते चोरी सामान बिखरे कर चले गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर मामले में भादवि की धारा 457 380 भा द वि पंजीबद्ध किया गया है।
सुने घर से 30000 की चोरी थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम अकलतरा निवासी विजय कुमार टंडन ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 27 जनवरी को वह प्राय प्रात: 11 बजे अपने घर में ताला लगाकर ग्राम डूंगरिया कृषि कार्य करने चला गया था। 28 जनवरी को सुबह उसके बड़े भाई सुरेंद्र लहरें ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा है, इसके पश्चात वह अपने घर अकलतरा जाकर देखा तो घर में रखे 3 क_ा दान पेटी में रखे 1 जोड़ी पायल कीमती 12000 दो नाक सोने का लॉकेट कीमत 10000 नगद 3000 साड़ी बर्तन कुल कीमत 30000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।