बलौदा बाजार

15 हजार एनिमिक महिलाओं को मिलेगा गरम भोजन
01-Feb-2022 6:02 PM
15 हजार एनिमिक महिलाओं को मिलेगा गरम भोजन

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत जिलें में 1 फरवरी से 15 हजार एनीमिक महिलाओं को आंगनबाड़ी में गरम भोजन देने की तैयारी पूरी हो गयी है। इसके तहत जिले में स्थित कुल 1 हजार 956 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एनिमिक महिलाओं को गरम भोजन देने की योजना है। इसकी शुरुआत लगभग 1 हजार 376 केंद्रों से हुई।

महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि इस योजना के तहत जिलें में 15 से 49 वर्ष के लगभग 15 हजार एनिमिक महिलाओं को चिन्हाकित कर उन्हें गरम भोजन दिया जाएगा। यह गरम भोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को प्रदान की जाएगी। इस योजना में केवल उन्ही हितग्राहियों को लाभान्वित करने की योजना है जो पूर्व में महतारी जतन योजना के हितग्राही ना हो।


अन्य पोस्ट