बलौदा बाजार

ट्रक मालिक संघ की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 फरवरी। बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ ने नगर में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। संघ के सदस्यों का कहना है इससे सडक़ों पर खड़े हुए वाहनों को व्यवस्थित रूप से एक स्थान पर खड़ा किया जा सकेगा। इसके साथ ही बाइपास सडक़ पर खड़े वाहनों से डीजल, पेट्रोल, बैटरी, वायर व अन्य पार्ट्स की चोरियां जांजगीर-चांपा व बलौदाबाजार क्षेत्र के विशेष वर्ग के लोगों द्वारा मध्य रात्रि में बिना नंबर प्लेट की गाडिय़ों से की जा रही हैं। इस पर अंकुश लगेगा।
30 जनवरी को स्थानीय कार्यालय जेके टावर रिसदा बाइपास रोड में हुई बैठक में लोकल ट्रक के हितों पर कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने की। इस मौके पर सदस्य सुधीर अग्रवाल व अशोक जैन भी मौजूद थे। इनकी मौजूदगी में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में बताया गया कि विभिन्ना सीमेंट संयंत्रों में ओडिशा, झारखंड, बिहार इत्यादि स्थानों के लिए गाडिय़ों की आवश्यकता है, अगर कोई भी ट्रांसपोर्टर उपरोक्त स्थानों के लिए गाडिय़ां लगाना चाहता है अथवा नेशनल परमिट बनवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उस पर हर संभव आवश्यक मदद यूनियन के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
ट्रक यार्ड योजना पर चर्चा
बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ द्वारा ट्रक मालिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वसुविधायुक्त कार्यालय भवन किराए पर लेकर स्थापित किया गया है, उसी तरह सर्वसुविधायुक्त ट्रक यार्ड की योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक पहल किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। ओडिशा, व पुणे महारास्ट्र के ट्रांसपोर्टरों को महत्व देने वाली कम्पनियों को पत्राचार कर उसे रोकने के लिए अनुरोध पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया।