बलौदा बाजार

एसडीएम-तहसीलदार से शिकायत, रोक की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जनवरी। कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम असनिंद के मुख्य मार्ग पर शासन से मिली लगभग 10 डिसमिल जमीन पर स्टांप में सौदा कर भवन निर्माण करने की शिकायत ग्राम असनिंद के भूपेंद्र जायसवाल ने एसडीएम और तहसीलदार से की है। शिकायत में युवक ने आरोप लगाया कि बीते दशक सरकार ने ग्राम के मोना दास को काबिल कास्त के लिए खसरा नंबर 247/6 के तहत लगभग 50 डिसमिल जमीन जीवन बसर के लिए दिया था, लेकिन मोना दास ने शासन से प्राप्त जमीन में से लगभग 10 डिसमिल जमीन को स्टाम्प में सौदा कर ग्राम के अजय जायसवाल को बेच दिया है। जिस पर अब अजय जायसवाल द्वारा शासन से प्राप्त भूमि पर अजय द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर रोक लगाते हुए क्रेता को उक्त भूमि से बेदखल करने की मांग की है।
इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि मोना दास काफी समय से कमाने खाने अन्य प्रदेश गया है, लेकिन क्रेता अजय द्वारा स्टांप में सौदा कर भवन निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के अनुसार शासन से प्राप्त भूमि का सौदा करना विधि के विरुद्घ है। साथ ही दान में मिली जमीन को बेचने या सौदा करने का कोई अधिकार नहीं होता। बावजूद यहां शासन से मिली जमीन का सौदा कर मोना दास द्वारा बेच दिया गया है, लेकिन यहां शासन की जमीन पर निर्माण होना प्रारंभ हो गया है। जिस पर युवक ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
क्रेता ने कहा स्टांप के संबंध में कोई लेना-देना नहीं
मामले में क्रेता अजय जायसवाल ने कहा कि उसके द्वारा मोना दास के आदेश पर ही निर्माण किया जा रहा है। स्टांप के संबंध में उसका कोई लेना देना नहीं है और इसके अलावा कोई जवाब नहीं दे सकता है। बहरहाल शिकायत के बाद अब क्रेता अजय अपने बचाव में लगे आरोप को नकार रहा है, वहीं मामले में एसडीएम अनुपम तिवारी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।