बलौदा बाजार

शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
31-Jan-2022 6:43 PM
शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार, 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया। रविवार की सुबह 11 बजे  ही संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिए।

साथ ही नशा मुक्त समाज के लिए शपथ भी लिया गया। कलेक्टर योगिता देवांगन एवं डिप्टी कलेक्टर महेश राजपूत ने परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके उपसंचालक जनसपंर्क एम डी पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल आर कच्छप, उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग राही, स्टेनो आर के वर्मा, नाजिर अजय त्रिवेदी समेत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

नशा मुक्ति रैली का आयोजन

इस अवसर आज जिला मुख्यालय के आस पास गांव से आए हुए भारत माता वाहिनी समिति के द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से रैली को संयुुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली नगर के मुख्य चौक चौराहों से होकर नगर भवन में समाप्त हुआ। इस दौरान महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति संबधित नारे लगाए गए। इस रैली में ग्राम कोकड़ी, रवान,पौसरी, भरसेली, शुक्लाभाठा, सकरी भरसेला बड़ा, पनगाव, परसाभदेर के ग्रामीण महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट