बलौदा बाजार

रोग की रोकथाम व भेदभाव न करने दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जनवरी। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले भर में कुष्ठ रोग की रोकथाम हेतु वेलनेस एवं स्वास्थ्य केंद्रों सहित पंचायतों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को कुष्ठ की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। इस हेतु पंचायतों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए संदेश का वाचन किया गया।
संदेश में जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करने हेतु गंभीर प्रयास करने,बीमारी का हर संभव पता लगाने के लिए संसाधनों का उपयोग करने,प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करने देने और रोगी को समाज की मुख्यधारा में लाने में अपना योगदान देने की बात कही गई। इस संबंध में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला ने बताया कि गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष के कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग द्वारा सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित वेलनेस केंद्र जैसे और ग्राम पंचायतों में पंच प्रतिनिधि एवं आम जनता द्वारा कुष्ठ की रोकथाम हेतु शपथ ली गई। इसी प्रकार विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम छेरकापुर में मितानिनों के प्रशिक्षण में ऑनलाइन माध्यम से जुडक़र जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी एवं कुष्ठ की प्रभारी जिला सलाहकार डॉ सुजाता पांडेय द्वारा मितानिनों के समक्ष वाचन किया गया एवं उन्हें भी शपथ दिलवाई गई।