बलौदा बाजार

हर शनिवार को स्वच्छता अभियान
30-Jan-2022 6:01 PM
हर शनिवार को स्वच्छता अभियान

नुक्कड़ और नाटकों से किया जाएगा जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,30 जनवरी।
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता विभाग द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई किए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर द्वारा स्वच्छता विभाग को दिए गए निर्देश व मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल के आदेशों के अनुरूप प्रत्येक शनिवार को पूरा सफाई अमला वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड की नाली, नुक्कड़ कचरा, मोहल्ले की सफाई, सडक़ की सफाई व झाड़ू लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।

इस संबंध में वार्ड क्रमांक 20 में सघन सफाई का कार्य स्वच्छता विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने सिविल लाइन, परसा भदेर मार्ग, षष्टी देवी मंदिर के समीप 29 क्वाटर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। वार्ड में फैली झिल्ली से बढऩे वाले प्रदूषण के संबंध में वार्डवासियों से घर से निकलने वाले कचरा को प्रतिदिवस मणिकंचन केंद्र की स्वच्छता रिक्शा में देने की अपील की गई है।

वार्ड में सफाई के लिए नागरिकों को भी जागरूक होना आवश्यक है। वार्ड 20 में 29 जनवरी को सफाई अभियान उपरांत प्रत्येक शनिवार को चलाए जा रहे संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 09:30 बजे से दोपहर एक बजे तक स्वच्छ सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके अंतर्गत पांच फरवरी को वार्ड क्रमांक 14, 12 को वार्ड क्रमांक 06, 19 को वार्ड 21, 26 को वार्ड 08, पांच मार्च को वार्ड क्रमांक एक में सफाई कार्य किए जाने आदेशित किया गया है। जिसमें संबंधित वार्ड के स्थान पूर्व से ही तय आदेश के अनुरूप सफाई का कार्य किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 20 में चल रहे सफाई भियान के कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप, अभियंता मुगल किशोर साहू, राजस्व प्रभारी राजेश यादव, सुरेन्द्र सोना, शतेन्द्र सिन्हा, प्रसुन शर्मा, कृष्णा द्विवेदी, विद्याभूषण साहू, प्रभारी सफाई दरोगा प्रताप मरैया, तरुण नायक, सोनी खान गुरुदत्त तिवारी सहित वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट