बलौदा बाजार

सरसीवां स्कूल में शान से लहराया तिरंगा
29-Jan-2022 4:06 PM
सरसीवां स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 29 जनवरी।
शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र की 73 वीं वर्षगांठ पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गोपाल पांडेय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह आदि स्वतन्त्रता सेनानियों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात स्काउट के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर ध्वज एवं मुख्य अतिथि गोपाल पांडेय, संस्था प्रमुख बीएल कुर्रे को सलामी दी गई।

इस अवसर पर अमर शहीद उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला ग्राम सरसीवां एवं शहीद आरक्षक नंदकुमार साहू ग्राम बम्हनपुरी की शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इन वीर शहीदों की शहादत के बारे में छात्रों को बताया जाता है ताकि छात्र देश सेवा के लिए प्रेरणा ले सके।

श्री पांडेय ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शाला विकास समिति के सदस्य भुनेश्वर साहू, पूर्व प्रभारी प्राचार्य के आर साहू, सेवानिवृत व्याख्याता डीपी आदित्य, आरके मनहर, आरके नायक, कमलेश साहू, यूके जांगड़े, एफआर भारद्वाज, जेपी रात्रे, राजेश कुमार नायक, जीआर जायसवाल, एचके साहू, अंजना केरकेट्टा, मनीषा यादव, विजयेता स्वर्णकार, एसके त्रिपाठी, आरके साहू, प्रधान पाठक एन के दुबे, मीना जांगड़े, कांति साहू, आर एल निषाद, डीए साहू, एस के घृतलहरे, अनुसुइया साहू, यादराम, सनत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू ने तथा आभार व्यक्त बी एल कुर्रे ने की।


अन्य पोस्ट