बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। बिलाईगढ़ में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक ने आरोपियों के घर की नाबालिग लडक़ी से फोन पर बात की थी जिससे लडक़ी के भाई व चाचा नाराज थे। दोनों ने युवक से 23 जनवरी को मारपीट की बात स्वीकार भी की थी। पुलिस ने लडक़ी के भाई, उसके चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शिवप्रसाद साहू द्वारा अपने पुत्र लोमेश साहू के साथ बिलाईगढ़ के ही हिमांशु राकेश एवं रवि राकेश द्वारा मारपीट करने तथा इसके पश्चात लोमेश साहू के परिजन गुम होने की सूचना दर्ज कराया गया था। जांच में यह बात सामने आई कि हिमांशु राकेश की नाबालिग बहन के साथ लोमेश साहू द्वारा अश्लील बात करने की जानकारी होने पर 23 जनवरी को हिमांशु राकेश, दोस्त जय नारायण देवांगन तथा अपने चाचा रवि राकेश के साथ लोमेश साहू को रात्रि में शिव मंदिर के पास बुलाया। उक्त बात को लेकर तीनों ने मिलकर लोमेश साहू के साथ मारपीट किया। जिसके पश्चात लोमेश साहू लापता था। 27 जनवरी को प्रात: 07 लोमेश साहू का शव रैनीभांठा डबरी तालाब बिलाईगढ़ में मिला। लाश की जांच पंचनामा कार्रवाई करने पर उसके साथ मारपीट एवं चोट के निशान पाए गए है।
आरोपी हिमांशु राकेश को अभिरक्षा में लेकर से पूछताछ किया गया, जिसमें उसने बताया कि घटना 23 जनवरी को रात्रि में अपनी बहन से अश्लील बात करने को लेकर गुस्से में लोमेश साहू को फोन कर बिलाईगढ़ में ही शिव मंदिर के पास बुलाया तथा उसके साथ अपने दोस्त जयनारायण देवांगन एवं चाचा रवि राकेश के साथ मिलकर मोटर साइकिल के साइलेंसर से मारपीट किया। डबरी तालाब के पास मोटर साइकिल में बैठाकर ले जाकर भी मारपीट किया, जिससे लोमेश साहू बेहोश हो गया।
तत्पश्चात तीनों आरोपी लोमेश साहू के मृत्यु हो जाने एवं अपने पकड़े जाने के डर से लोमेश साहू के हाथ-पैर बांधकर मुंह में शर्ट का कपड़ा बांधकर कर उसे छिपा दिया। तत्पश्चात आरोपी हिमांशु राकेश एवं रवि राकेश द्वारा 26 जनवरी को रात 11 लगभग लोमेश साहू को डबरी तालाब में खेत के रास्ते से लाकर डाल दिया गया। संपूर्ण घटनाक्रम पश्चात 27 जनवरी को प्रात: डबरी से लोमेस साहू का शव बरामद किया गया। आरोपियों के कथन के आधार पर तथा घटना में आरोपी जयनारायण देवांगन द्वारा भी आरोपियों का सहयोग करना पाए जाने से तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।