बलौदा बाजार

पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण कर, रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक किया जाए
16-Jan-2022 8:49 PM
पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण कर, रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक किया जाए

शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जनवरी।
भरूवाडीह छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला शाखा बलौदाबाजार-भाटापारा के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष तोमर डोंडे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा नियुक्त दो प्रतिनिधि के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नाति करने की कार्रवाई 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण करने का आदेश अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। अत: निर्धारित समय सीमा में पदोन्नाति की कार्रवाई पूर्ण करते हुए रिक्त पदों व स्थानों को सार्वजनिक कर व काउंसिलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी किया जाए।

प्राचार्य पद पर वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए व्याख्याता (एलबी संवर्ग) को पदोन्नाति देने, व्यायाम शिक्षक को सहायक क्रीड़ा अधिकारी व क्रीड़ा परिसर के कोच के पद पर पदोन्नाति देने, व्यायाम शिक्षक के रिक्त पद पर बीपीएड धारकों को पदोन्नाति देने, ग्रंथपाल के रिक्त पद पर बीलिव धारकों को पदोन्नाति देने, डबल स्नातक को पात्र मानते हुए पदोन्नाति देने, व्याख्याता, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर क्रमश: पदोन्नाति किए जाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय रायपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के नाम सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदाबाजार-भाटापारा जिलाध्यक्ष देवेश कुमार वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष तोमर डोंडे, प्रांत उपाध्यक्ष डा. कोमल वैष्णव, जिला संयोजक खेलावन घृतलहरे, जिला उपाध्यक्ष उमेश्वर वर्मा, दीनबंधु वैष्णव, जिला महासचिव तेज वैष्णव, जिला मीडिया प्रभारी अनिल आडिल, जिला सचिव गणेश बघेल, जिला संगठन सचिव हेमंत वर्मा, महेन्द्र वैष्णव, ईश्वरी साहू, कोमल वर्मा, टोकेश साहू, हेमकुमार निराला, मंतराम सागर, दीपक सारंग, बुद्घेश्वर, संत जलहरे, मोहित वर्मा, प्रेमन घृतलहरे, इन्द्रकुमार कोसले आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट