बलौदा बाजार

बाइक चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
28-Dec-2021 4:32 PM
बाइक चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

आरोपियों से तीनों मोटरसाइकिल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 दिसंबर।
मोटर साइकिल चोरी के आरोप में सिमगा पुलिस ने दो नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 सिमगा नगर से एक साथ 3 प्रार्थियों द्वारा थाना सिमगा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनके मोटर सायकल क्र. सीजी 10 डब्लू 8270, सीजी 04 एमसी 5629,  सीजी 04 एमएन 1272 को कोई अज्ञात चोर द्वारा 17-18 दिसंरबर  के दरम्यानी रात उर्स पर्व को आयोजित कब्बाली कार्यक्रम स्थल भवानी पारा पदुम पडाव सिमगा से उक्त तीनो वाहन चोरी कर ले गये।  रिपोर्ट पर थाना सिमगा में धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान टीम बनाकर तथा आसपाल लगे कैमरो को खंगालने के साथ ु मुखबीर लगाया गया एवं आसपास के सरहदी थानो में भी सूचना दिया गया।

मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी गये पल्सर लाल रंग को मुंगेली का एक लडक़ा चला रहा है, कि सूचना पर आरोपी पुष्पराज जांगडे निवासी कोलिहाडीह को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटनाक्रम का खुलासा किया। आरोपी नियाज खान एवं उनके दो नाबालिग दोस्त उर्स पर्व के दौरान कार्यक्रम स्थल से तीनो मोटर सायकल को योजना बनाकर चुराये थे, जिसे मुंगेली में पुष्पराज जांगडे, प्रवीण मोहले दोनो निवासी कोलिहाडीह तथा साहिल यादव के पास रखे थे। इन लोगों से तीनों मोटर सायकल जब्त किया गया है। सभी आरोपी एवं अपचारी बालकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट