बलौदा बाजार

2 सटोरिये पकड़ाये
25-Dec-2021 5:08 PM
2 सटोरिये पकड़ाये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 25 दिसंबर।
पुलिस ने मंधाई भाटा में सट्टा खेलाने वाले 1 सटोरिया को गिरफ्तार किया, वहीं रायकोना के पास  सट्टा-पट्टी लिखते 1 व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर को शासकीय वाहन में पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मंधाई भाटा ठेला चौक के पास गंगाराम कोशले लोगो को रूपये पैसे का दांव लगवा कर सट्टा-पट्टी नामक जुआ खेल रहा है।  सूचना पर दबिश दी तो एक व्यक्ति को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा, उसने अपना नाम गंगा राम कोशले निवासी मंधाई भाटा बताया। उसके कब्जे से नगदी रकम जब्त किया गया। पुलिस नेे अपराध कायम कर गंगाराम कोशले को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

23 दिसंबर को मय शासकीय वाहन में पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि  रायकोना में एक व्यक्ति लोगों को रूपये पैसे का दांव लगवा कर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेल रहा है।दबिश देने पर सट्टा खेलने वाले पुलिस को देख कर भाग गए और एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा, उसने नाम भगत लहरे (33) रायकोना का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से नगदी रकम जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर भगत राम लहरे को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
 


अन्य पोस्ट