बलौदा बाजार

विधायक शकुंतला पर हमला करने वाले 2 पकड़ाए
25-Dec-2021 4:24 PM
विधायक शकुंतला पर हमला करने वाले 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 25 दिसंबर।
सुंदरवन में विधायक शंकुतला साहू पर हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
ज्ञात हो की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल को एक कार्याक्रम के दौरान अचानक कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंक दिया गया, जिसमें ग्राम परसवानी की विधायक सहित महिला सरपंच कुसुम डहरे के सिर में चोट लग गई। महिला सरपंच की रिपोर्ट पर पत्थर फेंकने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना गिधपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पता तलाश किया जा रहा था। जिसमें ज्ञात हुआ कि ग्राम के ही मनबोध एवं हजारी नवरंगे का कुछ दिनों पूर्व ग्राम सरपंच से वाद विवाद हुआ था जिसके कारण वह दोनों सरपंच से नाराज चल रहे थे।  24 दिसंबर की 5 बजे अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ ग्राम सुंद्रावन में रेड कार्रवाई कर आरोपी  मनबोध(35), हजारी नवरंगी (23) को पकडक़र पूछताछ किया गया, जिसमें दोनों आरोपियों ने जयंती कार्यक्रम मे पथराव करने की बात को कुबूल किया। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट