बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 22 दिसंबर। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर जिपं अध्यक्ष से मुलाकात की।
कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सौजन्य मुलाकात की। सभी अनियमित कर्मचारियों ने बताया कि वे विगत लम्बे समय से विभाग मे अपनी सेवा देते आ रहे हैं, किन्तु उन्हें आज तक संतोषजनक वेतन प्राप्त नहीं हो पा रहा है और न ही ही उनके नियमितिकरण पर विचार किया गया है।
उक्त संबंध में श्री वर्मा ने कहा कि छ.ग. सरकार कर्मचारियों के प्रति जागरूक है। शासन स्तर पर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण के संबंध में प्रक्रिया विचाराधिन है। जिसका निर्णय आने उपरात अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, के के वर्मा जिला कांग्रेस सचिव सोनू वर्मा भुवन साहू गणेश साहू दिलिप वर्मा, प्रताप पैकरा भगवती जायसवाल, दशरथ, दुलेश, जोहन यादव, डोमार, बबला, राजेश कन्नौजे, गणेश कन्नौजे किशन घेतक, खिलावन जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।