बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 20 दिसंबर। पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा 3 उपनिरीक्षक 6 सहायक उपनिरीक्षक एवं 14 प्रधान आरक्षकों के स्थानांतरण आदेश की सूची जारी की है।
उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा को प्रभारी साइबर सेल के अतिरिक्त प्रभारी कंट्रोल रूम, उपनिरीक्षक रामनाथ भगत को थाना भाटापारा शहर, उप निरीक्षक संतोष साहू को रक्षित केंद्र बलौदा बाजार से प्रभारी थाना अजाक स्थानांतरित किया गया।
इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक ओं में प्रकाश जांगड़े को थाना बिलाईगढ़ से पुलिस चौकी लावन उत्तर साहू को थाना पलारी से थाना भाटापारा शहर नेतराम साहू को थाना कसडोल से थाना भाटापारा शहर नन्हू राम मांझी को थाना सिमगा से सिटी कोतवाली बलौदा बाजार प्रभात कुमार साहू को थाना भडग़ांव से थाना पलारी स्थानांतरित किया गया है, वहीं प्रधान आरक्षक ओं की जारी तबादला सूची के अनुसार नरेंद्र साहू को रक्षित केंद्र बलौदा बाजार से पुलिस चौकी बेला दुला नरेंद्र निषाद को थाना भाटापारा शहर से पुलिस चौकी लावन भूषण लाल वर्मा को थाना सुपेला से पुलिस चौकी करही बाजार शत्रुघ्न सिंह ध्रुव को थाना सिमगा से थाना कसडोल परमानंदरथ को थाना कसडोल से थाना गिधौरी अशोक कुमार ध्रुव को थाना सरसींवा से यातायात शाखा भाटापारा सोहन लाल रात्रि का थाना सलेहा से रक्षित केंद्र बलोद बाजार देव आनंद माथुर को थाना मडगांव से पुलिस चौकी लवन मोहित मलिक को सिटी कोतवाली बलौदा बाजार से पुलिस चौकी गिधौरी तिलक राम साहू को थाना धरसीवा से यातायात शाखा बलोदा बाजार हितेश सोनी को पुलिस चौकी बयासे थाना भाटापारा ग्रामीण यशवंत सिंह ठाकुर को थाना सरसीवा से थाना राजा देवरी संजय सोनी को पुलिस चौकी सोनाखान से थाना ग्रामीण भाटापारा तथा रतनलाल सवाई को थाना कसडोल से थाना सलीहा भेजा गया है।