बलौदा बाजार

बलौदाबाजार लवन, 20 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने आम जनों से मिली शिकायतों और समस्याओं पर निराकरण करने संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को तत्काल समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन कार्यक्रम में बलौदा बाजार शहर के पटेल मरार समाज के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक बर्तनों की चोरी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया गया। इसी तरह पुरानी बस्ती बलौदा बाजार के एक आवेदन द्वारा वर्ष 2019 में उसके घर में चोरी होने एवं चोरी गए सामान का पतासाजी किए जाने संबंध आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों आवेदनों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को निर्देश दिया गया। इसके पश्चात दोनों प्रकरणों में थाना सिटी कोतवाली में धारा 457 380 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया। इसके अलावा प्राप्त अन्य आवेदन पते पर भी त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. जनदर्शन कार्यक्रम में 5 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई है।