बलौदा बाजार

पेंशनर्स समाज के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ
20-Dec-2021 5:19 PM
पेंशनर्स समाज के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 दिसंबर।
पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील बलौदाबाजार इकाई के गठन के बाद पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पहली बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को अपने पद व गरिमा की शपथ दिलाई।

पेंशनर्स एसोसिएशन के तहसील इकाई के अध्यक्ष एसडी पड़वार ने इकाई के संरक्षक डीपी जैन व जिला अध्यक्ष प्रो एसएम पाध्ये से कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिलाए। साथ ही नए बने आजीवन सदस्यों को आजीवन प्रमाण पत्र दिए गए। जिला ग्रंथालय के सभागार में पेंशनर्स डे मनाया गया। इस मौके पर पेंशनर्स ने अपने विचार व्यक्त किए और नए पदाधिकारियों से पेंशनरों के हित में कार्य करने की अपेक्षा की।

सभापति डीपी जैन ने पेंशनर्स डे के अवसर पर इस दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा पेंशनरों को महंगाई राहत शासन द्वारा अपने नियमित कर्मचारियों की तरह तत्काल न देने पर रोष व्यक्त किया।

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रो एसएम पाध्ये ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 की समीक्षा करते हुए कहा कि पेंशनरों को होने वाली आर्थिक क्षति के लिए यही धारा 49 जवाबदार है जो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में लागू जिसे तत्काल हटाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स फेडरेशन इसी धारा 49 को हटाने की मांग को लेकर 3 जनवरी को नवा रायपुर में मंत्रालय का घेराव करने जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष एसडी पड़वार ने किया। इस अवसर पर डीपी जैन, प्रो पाध्ये, एसडी पड़वार, मौजी राम वर्मा, आरके त्रिवेदी, थान सिंह ध्रुव, राजकमल मिश्रा, हेमंत श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र वर्मा, मोहन लाल साहू, सुरेश पाण्डेय, देवेंद्र वैष्णव, शोभा राम पटेल आदि मौजूद थे।=-
 


अन्य पोस्ट