बलौदा बाजार

देश की एकता व भाईचारे को बनाये रखने का दिया संदेश
20-Dec-2021 5:08 PM
देश की एकता व भाईचारे को बनाये रखने का दिया संदेश

कौमी तंजीम छत्तीसगढ़ इकाई का सद्भावना सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 दिसंबर
। अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं कौमी तंजीम इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन तारिक़ अनवर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल गत दिनों रायपुर में कौमी तंज़ीम की छतीसगढ़ इकाई द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन में शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार तारिक़ अनवर द्वारा सन 1986 से गऱीब, दलित, शोषित, प्रताडि़त लोगों की मदद करने इस कौमी तंजीम इंडिया का गठन किया है और आज तक दबे हुए शोषित,पीडि़तों की आवाज़ लगातार उठाते आये है। ये पूरे भारत मे कई प्रदेशों में लगातार यह कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में भी ये कार्य कर रही है।

कौमी एकता तंज़ीम के प्रदेश संयोजक अब्दुल हैदर ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि तारिक अनवर के मार्गदर्शन में भारत की गंगा जमुनी तहजीब और एकता का संदेश के लिए व हमारी सभ्यता को स्थापित कर बचाये रखने, देश में हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए हमने ये कार्यक्रम का आयोजन किया है।

 तारिक़ अनवर ने संबोधन में आज देश में गांधीवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने का आव्हान कर देश में अराजकता का माहौल बनाने वालों से सत्य, अहिंसा, व सदाचार को ढाल बना इस देश की एकता व भाईचारे को बनाये रखने कहा।

कमलेश्वर पटेल ने भारत की गंगा-जमुनी सभ्यता को बचाये रखने सभी लोगों से आगे आ कर सामजिक सौहाद्र कायम रखने की बात रखी। आभार प्रदर्शन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शारिक रईस खान ने किया।

इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से संत विष्णु महाराज जी, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष शफी अहमद, कृषि बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, सईद खान, मोहम्मद सिद्दीक, रिज़वान खान, शब्बीर खान,श्रीमती शीबा खान, रायपुर, मो अनवर खान, राज नांदगांव,श्रीमती सीता टंडन, दुर्ग, सफीना अंसारी, भिलाई, श्री जितेंद्र दोशी, कवर्धा, शब्बीर अहमद, गुरदीप सिंह, अब्दुल , कुलवंत सिंह, सालिक राम साहु, भिलाई, इदरीश मोहम्मद बेमेतरा से मो शफीक बालोद, जाफर तिगाला बालोद, नूर खान, गुंडरदेही, मो सलीम गुंडरदेही, दाऊद खान, और साथी बालोद, अब्दुल रफीक मनिहार, राजनांदगांव भारी संख्या में लोग उपस्तिथ रहे एवं लोगों ने एकता संदेश दिया।
 


अन्य पोस्ट