बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 दिसंबर। बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा बलौदाबाजार नगर के दशहरा मैदान स्थित यज्ञ स्थल में 18 जनवरी से 28 जनवरी तक चलने वाले श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का शुभारंभ करने के लिए यज्ञ स्थल की साफ-सफाई कर भूमिपूजन किया गया।
इसी वर्ष के प्रारंभ मे समिति द्वारा सर्वप्रथम मां शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया था। आने वाले वर्ष 2022 मे नगर मे पुन: सुख ,समृद्धि,शांति, पर्यावरण की शुद्धता के लिए यज्ञ का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा करने का निर्णय लिया गया। इसी तारतम्य में भूमिपूजन, देवपूजन कार्यक्रम आचार्य द्वारिका प्रसाद शास्त्री,पं. चंद्रहास पांडेय, पं. योगेश शर्मा जी के द्वारा पं. अशोक तिवारी एवं कमला देवी तिवारी से सम्पन्न कराया गया।
उक्त अवसर पर बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सभी सदस्य मोतीलाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रेम नारायण केशरवानी,टेशुलाल धुरंधर, सुरेंद्र जायसवाल, प्यारेलाल सेन, बुधराम अग्रवाल, संजय नारायण केशरवानी,संतोष वैष्णव, दीपक बाजपेयी,पंकज यदु, मोरध्वज श्रीवास्तव,सपन केशरवानी,एन आर साहू,दिलीप बनर्जी, सुंदर लाल साहू आदि उपस्थित रहे।