बलौदा बाजार

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है बालक
19-Dec-2021 3:54 PM
दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है बालक

आर्थिक तंगी से नहीं हो पा रहा इलाज

बलौदाबाजार, 19 दिसंबर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सोनपुरी निवासी धनेश्वरी पाल का 5 वर्षीय पुत्र तरुण पाल दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। बालक के पूरे शरीर में पेड़ के छाले जैसा पपड़ी बन जाता है। आंख से हमेशा आंसू बहते रहते हैं। स्थानीय स्तर पर इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है। इसे इथियोसिस के नाम से चिकित्सा वैज्ञानिक में जाना जाता है।

बलौदाबाजार के बाल चिकित्सक डॉ. के के साहू ने बताया कि इस तरह की बीमारी की वजह अनेकों के कारण हो सकते हैं, इसमें कई प्रकार के टेस्ट करने के बाद ही इसको समझा जा सकेगा और इसका उपचार भी संभव हो सकता है। यह बीमारी पूरे देश में एक लाख में एक या दो बच्चों में ही पाया जाता है। स्थानीय स्तर पर उपचार की सुविधा नहीं होने से गरीब परिवार चिंतित है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है।

तरुण के पिता नहीं होने के चलते घर में आर्थिक तंगी बहुत है। उसकी मां मजदूरी कर अपने व अपने बच्चे को पाल रही है और अपने बच्चे का इलाज कराने कई बार शासन से गुहार लगा चुकी है। घर में अकेली महिला के चलते उसको किसी बड़े शहर जाकर उसका इलाज कराना उसके बस के बाहर है, उसे सरकारी मदद की अत्यधिक आवश्यक है लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल सकी है।

 


अन्य पोस्ट