बलौदा बाजार
लर्निंग लाइसेंस बनाने शिविर
18-Dec-2021 6:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु विशेष जन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत भाटापारा में 20 दिसंबर को गजानन्द कॉलेज बिलासपुर रोड में, सिमगा 27 दिसम्बर 2021, राजीव गांधी कॉलेज परिसर,कसडोल 3.जनवरी 2022 डी.आर.एस.कॉलेज परिसर,बिलाईगढ़ 10 जनवरी 2022, शहीद वीरनारायण कॉलेज,पलारी 17 जनवरी 2022 बृजलाल वर्मा कॉलेज परिसर एवं में लवन 24 जनवरी 2022 शा.महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।
लर्निंग लायसेंस बनवाने के लिए जन्म प्रमाण (जैसे अंकसूची,आधार कार्ड, स्थान पर अपेनकार्ड इत्यादि) एवं कोई एड्रेस प्रुफ के साथ उक्त दिनांक को समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लर्निंग लायसेंस हेतु आवेदन जमा कर सकते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे