बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 दिसंबर। शुक्रवार को नगर पालिका के अधिकारियों के नेतृत्व में जेसीबी व ट्रैक्टर के साथ तोड़ो दस्ते द्वारा दुकान के मुख्य मार्ग के किनारे अवैध कब्जाधारियों के कच्चे निर्माण कार्य को हटाया गया।
अवैध कब्जा हटाने जाने से फुटपाथ पर सब्जी फल कपड़े तथा खाने-पीने के सामान बेचने वाले ठेले खोमचे वाले करीब 30 लोग प्रभावित हुए हैं। अतिक्रमण हटाने का कार्य देर शाम तक जारी था।
अतिक्रमण हटाए जाने के कारण पीडि़त हुए कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ मुख्य मार्ग पर फुटपाथ में छोटे-मोटे व्यवसाई कर्मचारियों को हमेशा बेदखल कर अभियान रोक दिया जाता है, जिससे सिर्फ गरीब तबके के लोग प्रभावित होते हैं।
बेजा कब्जा हटाया जाने के अभियान पर सीएमओ राजेश्वरी पटेल से जानकारी लेने पर बताया गया कि नगर में मुख्य मार्ग पर बेजा कब्जा से आवागमन में व्यवधान की शिकायत के चलते अतिक्रमण हटाने निर्णय लिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही समय-समय पर नगर के अन्य जगहों पर भी की जाएगी।