बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 18 दिसंबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल द्वारा तहसील क्षेत्र के समर्थन मूल्य पर किए जा रहे उपार्जन केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर किसानों से संपर्क किया जा रहा है तथा प्राप्त शिकायतों पर खामियों को दूर करनें प्रबंधकों को निर्देश किए जा रहे हैं।
आकस्मिक निरीक्षण के दरम्यान कसडोल स्थित नया उपार्ज न केंद्र किसान राईस मिल अतीत उपार्जन केंद्र दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे। उपार्जन केंद्र में 4 कांटा लगा हुआ था तथा किसानों की अच्छी खासी भीड़ थी। जो धान बेचने आए हुए थे। एसडीएम अनुपम तिवारी सीधे अपने साथ आए जांच टीम के साथ फडों में पहुंचे। जहां फडों पर रखे धानों का निरीक्षण किया गया।
किसानों के समक्ष उपार्जन प्रभारी दुष्यंत दुबे सहित स्टाफ को बुलवाकर विस्तृत जानकारी ली गई।
बिक्री हेतु लाए गए धान की तीन चार जगह नमी का निरीक्षन किया तथा किसानों से जवाब एवं जानकारी ली गई। निरीक्षण के दरम्यान एक जगह कट्टों में 20 से 25 कट्टा धान पड़ा हुआ था। जिसका वारिस नदारद था। जिसकी जानकारी लेने पर देर से पहुंचने की पुष्टि हुई और उक्त धान राजेन्द्र तिवारी का होना पाया गया। जिसके सन्दर्भ में उपार्जन केंद्र प्रभारी दुष्यंत दुबे को सतर्क रहने की बात कही।
गौरतलब हो कि उपार्जन केंद्र कसडोल के फड़ में ही पिछले साल एक किसान का घटिया धान फड़ में पड़ा मिला था, जिसमें जांच के दरम्यान प्रबंधक को लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। केंद्र में सही ढंग से तौल नहीं हो ने की निरीक्षण के दरम्यान शिकायत मिली है। जिस पर प्रंबधक को सुचारू रूप से तौल सम्पादित करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम अनुपम तिवारी के पूछने पर प्रति दिन 1 हजार क्विंटल धान खरीदी होने की जानकारी दी गई।