बलौदा बाजार

नवा जतन : पढ़ाई का स्तर सुधारने दिए टिप्स
18-Dec-2021 5:37 PM
नवा जतन : पढ़ाई का स्तर सुधारने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 18 दिसंबर।
कोरोना के महामारी के भय से राज्य के शैक्षणिक संस्थान बंद थे, जिसके कारण बच्चो का सीखना सिखाना कार्य प्रभावित हुआ। नियमित कक्षाये संचालित नहीं होने के कारण शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई तूहर द्वार(पी टी डी)मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का कार्य किया गया, परन्तु इससे बच्चों के सीखने का स्तर नियमित कक्षा की तरह नहीं आ पाई, जिससे कुछ बच्चे जो सीखे थे, उसे भी भूल गये।

इसी कमी को दूर करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा नवा जतन कार्यक्रम के तहत उपचात्मक शिक्षन हेतु सेतु पाठ्यक्रम 2.0 को विकासखंड स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण 15 एवं 16 दिसंबर तक विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्यलय बीआरसी भवन बिलाईगढ़ में आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट, बुनियादी भाषा,एवं संख्या ज्ञान मूल्यांकन, निदात्मक एवं उपचात्मक शिक्षण सीखने की चुनौती मॉनीटिरिंग कार्य योजना सीखने के लिए कैसे सीखे अवधारणा समाज एवं  कौशल विकास योजना जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकाश कार्य योजना पर दिए गए नवा जतन अभियान को विभिन्न चरणों मे संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं विकास खण्ड स्तरीय पीएलसी प्रभारियों को उपचात्मक शिक्षक की जानकारी डाइट रायपुर से आये प्रशिक्षक सुश्री सुजाता बहल एवं संतोष कुर्रे एम आर साहू व्यख्याता रायपुर द्वारा नवा जतन प्रशिक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परियोजना कार्यलय बलौदाबाजार से सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बलोदाबाजार जाहिर अब्बाश विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ आरके जोशी, आरके भोई, डिपी सोनी, एसएन साहू सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़  विकासखण्ड स्रोत समन्वयक बीआरसीसी नेतराम रात्रे विकासखण्ड (पी एलसी) कमलेश खटकर  संकुल केंद्र समन्वयक प्रकाशमणि देवांगन, मनोज साहू, भागवत साहू,मुरारी लाल आदित्य,भगवान प्रसाद दुबे, भूपेंद्र दुबे, बुधेस्वर कश्यप, अमित केसरवानी, नवल दुबे, संजय साहू, दिनेश साहू, नारायण तोमर, प्रश्ननन चन्द्रा, अशोक साहू, हेमचंद्र साहू, खगेस्वर मनहर, कमलेश खटकर एवं समस्त संकुल स्रोत केंद्र समन्वयक पी एल सी सदस्य बीआरसी कार्यलय के समस्त कर्मचारी अजित पटेल,गोपाल साहू,दुष्यंत एवं भृत्यअनिल टन्डन  का विशेष योगदान रहा
 


अन्य पोस्ट