बलौदा बाजार

खदानों में विस्फोट से पंचायत व स्कूल की दीवारों पर दरार, ग्रामीणों ने की क्षतिपूर्ति मांग
17-Dec-2021 6:18 PM
खदानों में विस्फोट से पंचायत व स्कूल की दीवारों पर दरार, ग्रामीणों ने की क्षतिपूर्ति मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 दिसंबर।
बलौदाबाजार ग्राम सुहेला खदानों में किए जा रहे विस्फोट के कारण ग्राम पंचायत भवन, स्कूल भवन सहित ग्राम के कई नागरिकों के भवन व कतगतज मकान की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियों से की है। साथ ही इसकी जानकारी प्रबंधन को देते हुए क्षतिपूर्ति की मांग भी की है।

ग्राम पंचायत परसवानी के सरपंच कुसुम डहरे व सचिव कमल किशोर साहू ने अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी से ग्राम पंचायत की सीमा से बाहर निर्यात किए जा रहे चूना पत्थर व लाइम क्लींकर की जानकारी सहित सीमा कर की राशि पंचायत निधि मे जमा करने सुनिश्चित करने आवेदन दिया है। अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीमाओं से निर्यात के माल पर सीमा का निर्धारण तथा संग्रह नियम 2003 अनुसार ग्राम पंचायत की सीमा से निर्यात किए जा रहे माल पर सीमा कर दिए जाने का प्रावधान है जिसका अनुपालन ग्राम पंचायत द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी को सीमा कर की राशि जमा करने के लिए कार्यालय ग्राम पंचायत द्वारा पत्राचार किया गया। किंतु संयंत्र प्रबंधन किसी भी प्रकार का उत्तर नहीं दिया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि संयंत्र प्रबंधन शासन के नियमों व अधिनियम में निहित किए गए प्रावधानों का पालन नहीं करना चाहता न ही ग्राम पंचायत को सीमा कर के राशि देना चाहता है।

उपरोक्त संदर्भ में संयंत्र प्रबंधक जितेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है शासन के निर्देशों का हम पालन करते हुए डीएमएस व अन्य मदों में अन्य प्रकार के कर प्रदान करते हैं। शासन के नियमों का हम पालन करते हैं एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा खनिज विभाग के मानक का प्रयोग करते हुए खदानों में विस्फोट होता है जिससे किसी प्रकार की आसपास कोई क्षति नहीं होती तथा विशेषज्ञों की देखरेख में माइंस में विस्फोट किया जाता है। जिला व्यापार व उद्योग बलौदबाजार के महाप्रबंधक एसएस बघेल ने कहा कि बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन के निर्देशानुसार अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र को उक्त संबंध में नोटिस भेजी जा चुकी है अभी तक संयंत्र प्रबंधक के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी हमारे विभाग में प्रस्तुत नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट