बलौदा बाजार

अवैध शराब, पखवाड़ेभर में 52 गिरफ्तार
17-Dec-2021 5:33 PM
अवैध शराब, पखवाड़ेभर में 52 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 दिसंबर।
बलौदाबाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले वालों पर धरपकड़ कार्रवाई की गई । दिसंबर में अब तक अवैध रूप से शराब का परिवहन-बिक्री करते हुए 52 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल। इस माह कुल 51 प्रकरणों में 344.135 लीटर, कीमती 1,34,360 का शराब जब्त किया गया। जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री वाले ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा पदभार ग्रहण करते ही समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्पष्ट हिदायत दिया गया है कि जिले में किसी भी प्रकार से अवैध रूप से शराब का परिवहन नहीं होना चाहिए। साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री के काम में संलिप्त लोगों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।  इसके तारतम्य में इस माह 1 से 15 दिसंबर तक जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले लोगों पर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 51 प्रकरण दर्ज कर किया गया है, जिसमें कुल 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। इन प्रकरणों में कुल 344.135 लीटर शराब कीमती 134360 जब्त किया गया है। संपूर्ण कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले लोगों पर थाना सिटी कोतवाली में 8 प्रकरण, थाना भाटापारा शहर में 8, सिमगा में 7 पलारी में 7, सुहेला में 7, कसडोल में 4, भटगांव में 3, सरसींवा में 1, बिलाईगढ़ में 4, गिधौरी में 1, एवं भाटापारा ग्रामीण में 1 प्रकरण दर्ज किया गया है।
 


अन्य पोस्ट