बलौदा बाजार

रेत की अवैध खुदाई, 11 हाईवा जब्त
17-Dec-2021 5:31 PM
रेत की अवैध खुदाई, 11 हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 दिसंबर।
महानदी किनारे बसे गांव मोहान में रात को रेत की अवैध खुदाई करते 11 हईवा को खनिज अधिकारियों ने जब्त किया है।
बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के अंतिम छोर महानदी किनारे बसे गांव मोहान में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से की जा रही है। पिछले कुछ महीनों में रेत माफियाओं द्वारा बिना रायल्टी के बड़े हाईवा में ओवरलोडिंग कर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर लगाम लगाने बलौदाबाजार खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बुधवार की रात लगभग दो बजे खनिज विभाग ने रेत घाट मोहान पहुंच कर बिना रायल्टी रेत का अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 11 हाईवा जब्त किए और थाना गिधपुरी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि रेत माफिया 24 घंटे रात और दिन रेत उत्खनन कर रहे हैं। धड़ल्ले से रेत उत्खनन के चलते हर साल बाढ़ में 20-30 मीटर तक मिट्टी का कटाव होते जा रहा है। महानदी से मात्र 100 मीटर की दूरी ही बची है। तेजी से हो रहे कटाव से बचाने रेत माफियाओं पर कार्रवाई और रेत घाट को बंद कराना आवश्यक हो गया है। अगर रेत घाट बंद नहीं हुआ तो आने वाले चार-पांच सालों में गांव का अस्तित्व नहीं रहने वाला है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे इसके खिलाफ लगातार शिकायत कर रहे हैं। गांव को बचाने के लिए रेत घाट को बंद कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गांव महानदी में समाने के कगार पर है जिसके लिए वे कलेक्टर, खनिज अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं। सालों से शासन प्रशासन से मांग भी कर रहे हैं। बड़े समय बाद खनिज विभाग जागा है और इस पर कार्रवाई की है।
 


अन्य पोस्ट