बलौदा बाजार

जल्द होगी कार्रवाई-सीएमओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 दिसंबर। बलौदाबाजार को जिला बने 1 दशक बीत चुका है। यहां विकास की रफ्तार भले तेजी से न बढ़ी हो, मगर अतिक्रमण की रफ्तार ने जिला मुख्यालय के नक्शों को ही बदल डाला। शहर की सडक़ों का फुटपाथ तो अतिक्रमण की भेंट चढ़ा ही व गलियां भी गायब हो गई, जिससे लोग आते-जाते थे। नतीजा मुख्य सडक़ों पर वाहन रेंग कर निकलते हैं, तो राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
कलेक्टर सुनील सुनील कुमार जैन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई के आदेश नगर पालिका को दिए थे मगर पूरा पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी उनके आदेश का अमल नहीं हुआ है। पुराना हो या नया बस स्टैंड अंबेडकर चौक से लेकर गार्डन चौक तक मुख्य मार्ग हो या फिर बाजार के अंदर की सडक़ों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जे कर चुके हैं। कच्चे कच्चे पक्के निर्माण में तब्दील हो गए हैं। सदर बाजार मंडी रोड एमजी रोड सब्जी बाजार गोल बाजार में निकलना अब आसान नहीं रह गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान राजनीतिक दबाव सामने आ जाता है। मंडी रोड स्थित नए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण में भी ऐसा ही समस्या सामने आ रही है। यहां स्थित डेढ़ एकड़ की शासकीय जमीन पर लगभग आधे एक अतिक्रमण है। यहां 30 दुकानें प्रस्तावित थी मगर नगर पालिका व्यवसाय कॉम्प्लेक्स में अपनी बची-खुची जमीन पर ही 30 की बजाय 28 दुकानों का ही निर्माण करवाएगी।
इस बारे में नगर पालिका की सीएमओ राजेश्वरी पटेल का कहना है कि जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
नेकी की दीवारें भी नहीं छोड़ी कब्जाधारियों ने
पुराना जिला अस्पताल के सामने लगे स्टेच्यू के बीच रंगीन फव्वारे पर सौंदर्यीकरण पर खर्च लाखों रुपए पानी में बह गए। नगर भवन के सामने अतिक्रमणकारियों ने नेकी की दीवार को भी नहीं छोड़ा है। यातायात थाना के सामने फुटपाथ कपड़े का बाजार बन चुका है, तो बस स्टैंड स्थित श्याम प्रसाद मुखर्जी के पास नगर के व्यवसायिक कांप्लेक्स को कब्जाधरियों ने गुमटियों से ढंक दिया है।