बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 16 दिसंबर। विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत करमदा के धान मंडी परिसर में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया । श्री वर्मा ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र करमदा में किसानों का अब तक 25 हजार क्विंटल धान का धान खरीदी किया जा चुका है। उक्त अवसर पर श्री वर्मा द्वारा प्रत्यक्ष रूप से धान खरीदी कार्य का अवलोकन किये व वहां उपस्थित किसानों से धान खरीदी के संबंध में आवश्यक चर्चा की व वहां के किसानों से कहा कि सुविधा में किसी भी प्रकार की कमी होने पर हमे अवगत कराये। उक्त संबंध में मंडी के कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री वर्मा ने कहा कि छग सरकार किसानों के हित मे लगातार कार्य करते आ रहीं है छग शासन के द्वारा किसानों के आवश्यकता और मांग के आधार पर त्वरित निर्णय लेने का कार्य करती है।
जो निश्चित रूप से किसानों के लिए हितकर साबित होता है। उक्त आवसर पर जनपद सदस्य बिटावन धु्रव मंडी परिसर में उपस्थित रहीं।