बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 दिसंबर। नगर के मां षष्ठी मंदिर परिसर मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा श्रीमद्भागवत गीता जयंती उत्सव का आयोजन किया गया।
विहिप जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया किभगवान श्रीकृष्ण के श्रीमुख से आज ही के दिन कर्तव्य से विमुख होकर घोर निराशा में घिरे अर्जुन को अपना धर्म एवं कर्तव्य निभाने का ज्ञान देने के लिए श्रीमद्भागवत गीता सुनाया गया, जिसके पश्चात विश्व का सबसे भयंकर युद्ध अधर्म पर धर्म की विजय के लिए लड़ा गया।
मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमुख से निकले श्रीमद्भागवत गीता को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं सनातन धर्म के अनुयायी गीता जयंती के रूप मे मनाते हैं।
इस अवसर पर टेशुलाल धुरंधर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संचालक श्री खोडश राम कश्यप ने गीता के महत्व एवं महात्म पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात श्रीमद्भागवत गीता आरती, हनुमान की आरती, श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त अवसर पर पुरूषोत्तम साहू, विनय गुप्ता, हेमंत वर्मा, वासुदेव ठाकुर, अशोक गुप्ता, महेश ठाकुर, प्रेम वर्मा, हेमंत टिकरिहा, राम प्रसाद शर्मा, ममता वर्मा , सहोद्रा यादव, अरुणा ठाकुर, संगीता ठाकुर, राधिका, सागर यादव, रूपेश निषाद, तरुण, मयंक, लक्ष्मीनारायण, सौरभ पटेल,आदर्श टिकरिहा,भरत सोनवानी एवं अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।