बलौदा बाजार

बस्ती के बीचों बीच उसना मुर्रा प्लांट लगाने की शिकायत, एसडीएम करेंगे जांच
15-Dec-2021 5:58 PM
बस्ती के बीचों बीच उसना मुर्रा प्लांट लगाने की शिकायत, एसडीएम करेंगे जांच

कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 दिसंबर।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने यहां साप्ताहिक जन-चौपाल में बड़ी संख्या में दूर-दराज से आये ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने गंभीर किस्म की कुछ समस्याओं को समीक्षा के लिए साप्ताहिक टीएल में रखकर अफसरों को समय-सीमा में समाधान के निर्देश दिए हैं। जन-चौपाल में 30 से ज्यादा प्रकरणों की सुनवाई हुई, जिसमें 5 समय सीमा 26 को टोकन एवं 5 सामान्य आवेदन प्राप्त हुए।

जन चौपाल में कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिधौरी से दिव्य शक्ति महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि हमे गांव का तालाब मछली पालन के लिए दिया जाए। इस पर कलेक्टर ने उनकें आवेदन पर तत्काल पंचायत एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई  करनें के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने महिला समूहों के मांग से प्रभावित होंकर उनसे चर्चा की। महिला समूह के सदस्यों से कहा कि आप सभी गौठान से जुडक़र अन्य गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करें जिला पंचायत आपको पूरी तरह से मदद करेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत सरसींवा के निवासियों ने रवि रेड्डी द्वारा बीच बस्ती में उसना मुर्रा प्लांट लगाने की शिकायत दर्ज की है। प्लांट लगने से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण बढऩे के कारण आवेदकों ने शिकायत की है।

इस पर कलेक्टर ने बिलाईगढ़ एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करनें के निर्देश दिए है। ग्राम खपरीडीह निवासी खेवन दास मानिकपुरी ने अपने पिता को कोविड में खोने से आर्थिक सहायता अभी तक प्राप्त नहीं होने की शिकायत की गई। कलेक्टर ने सीएचएमओ को निर्देश देतें हुए तत्काल निराकरण करनें कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्धिकी एवं अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने भी लोगों की समस्याएं सुनकर निदान किया। जन-चौपाल में पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा जिला हॉस्पिटल में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिए। आवेदन देतें हुए  एस एम पाध्ये ने कहा कि जिला हॉस्पिटल में लिफ्ट नहीं होने से वृद्ध मरीजों को ऊपर जाने में बहुत तकलीफ होती है। यदि लिफ्ट जाएगा तो सभी मरीजों को ऊपर नीचे होने में तकलीफ नही होगी।

कलेक्टर ने इस पर चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत रसोटा  निवासी छेदू राम साहू ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को वस्तु स्थिति देखकर उन्हें पेंशन का लाभ दिलाने का निर्देश दिए है। साथ ही सिमगा विकासखंड के अंर्तगत ग्राम केसली के 14-15 किसानों ने सुगंधित धान नहीं खरीदने की शिकायत दर्ज करायी गई।

जिस पर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से। जांच रिपोर्ट मांगते हुए प्रकरण को समय सीमा के भीतर निराकरण करने कहा है।
 


अन्य पोस्ट