बलौदा बाजार

कोरोना मौत के बाद मुआवजे की अर्जियां बता रही है कि मरने वाले हजार से ज्यादा
14-Dec-2021 5:24 PM
कोरोना मौत के बाद मुआवजे की अर्जियां बता रही है कि  मरने वाले हजार से ज्यादा

जिले में मुआवजा राशि मिल चुकी है 794 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार,  14 दिसंबर।
जिले में कोरोना से 519 लोगों की मौत सरकारी दस्तावेज में दर्ज है, मगर मौत पर मिलने वाले मुआवजे के आवेदनों से पता चलता है कि जिले में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, 794 लोगों को अब तक मुआवजा भी दिया जा चुका है, यह बड़ा विरोधाभास सरकारी आंकड़ों और धरातल पर सामने आ रहा है


पहली व दूसरी लहर के दौरान जिले में 500 से अधिक लोगों का कोरोना काल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। मौत के आंकड़ों पर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं। अप्रैल और मई में अकेले जिला अस्पताल में ही हर दिन 4 से 5 शवों को अंतिम संस्कार के लिए भेजा जा रहा था। जिले के बाहर होने वाली मौतों से भी कई लोगों के नाम रिकॉर्ड में शामिल नहीं है।

794 लोगों के खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर भी की जा चुकी है
हाल ही में भारत सरकार की ओर से मुआवजा देने की घोषणा की गई है। योजना के तहत कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के वारिसों को यह मुआवजा दिया जाएगा। जिले में यह पैसा बांटना शुरू हो चुका है, 794 लोगों के खाते में राशि भी ट्रांसफर की जा चुकी है लेकिन जिला प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। कोरोना से 519 लोगों की मौत सरकारी दस्तावेज में दर्ज है, लेकिन दावा कर रहे हैं कि 1000 से अधिक लोग। कोरोना की पहली लहर में 170 तो दूसरी लहर में 349 मौतों का सरकारी आंकड़ा सामने आया था, जिसके लिए हजार से भी अधिक आवेदन मुआवजे के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को मिला है।

छानबीन समिति करेगी जांच सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है कि कोरोना की अनुग्रह राशि के लिए जो आवेदन आए हैं, उसमें दूसरे जिले के आवेदन भी शामिल हैं, क्योंकि उस दौरान जिले के कई लोगों की मौत जिले के बाहर हुई थी, जो यहां के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। जिले के लोगों की छानबीन कर मुआवजा दिया जा रहा है 1000 से अधिक आवेदन आए हैं, 794 लोगों को अनुग्रह राशि दी जा चुकी है बाकी आवेदनों को समिति जांच कर रही है इसके बाद अनुग्रह राशि दी जाएगी।
 


अन्य पोस्ट